
Realme 14 pro 5G की लॉन्चिंग भारतीय मार्केट में 16 जनवरी 2025 को कंपनी द्वारा की गयी । यह फोन बहुत ही उम्दा और बेहद लेटेस्ट फीचर्स ऑफर करता है।
जानिए क्या क्या है specifications .
Realme 14 pro 120 Hz refresh रेट और 6.77-inch touchscreen डिस्प्ले के साथ 1080×2392 pixels (FHD+) ऑफर करता है ।
जोकि 8Gb RAM के साथ काफी अच्छी परफॉरमेंस देता है ।
realme 14pro 5G लेटेस्ट android 15 के साथ ऑफर किया जा रहा है ।
6000 mAh की बैटरी के साथ 45W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है ।
जहाँ तक कैमरा की बात की जाये Realme 14 Pro 5G रियर में 50 मेगापिक्सल कैमरा के साथ फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा सेल्फी क लिए ऑफर करता है ।
Realme 14 Pro 5G के साइज की बात की जाये तो यह फोन 162.80 x 74.90 x 7.60mm (height x width x thickness) के साथ आता है जिसका वजन 179.00 ग्राम्स है ।
कनेक्टिविटी options के लिए Realme 14 Pro 5G में Wi-Fi 802.11 a/b/g/n/ac/ax, GPS, Bluetooth v5.40, और USB Type-C के साथ active 4G है जो दोनों सिम कार्ड को सपोर्ट करता है ।
आइये जानते है क्या है Realme 14 Pro 5G की लेटेस्ट प्राइस ?
5 फरवरी 2025 को Realme 14 Pro 5G की कीमत भारतीय मार्केट में 22000 रुपया ऑफर की जा रही है ।
अधिक जानकारी के लिए निचे दिए गए लिंक पर विजिट क्र सकते है
https://www.gadgets360.com/14-pro-5g-price-in-india-130512